कोरोना संकट के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ अभिनेता दिलीप कुमार और फ्लाइंग सिख मिल्खा समेत इस साल जान गंवाने वाले सांसदों और प्रसिद्ध हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'बाहु' (बाहों) में टीका दिया जाता है, जो इसे लेता है वह 'बाहुबली' बन जाता है। COVID के खिलाफ लड़ाई में 40 करोड़ से ज्यादा लोग 'बाहुबली' बन गए हैं। इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है, इसलिए हम चाहते हैं कि इस पर संसद में सार्थक चर्चा हो।
पीएम मोदी ने इसके आगे कहा कि, इस महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस महामारी के संबंध में सार्थक चर्चा हो। सभी व्यावहारिक सुझाव सभी सांसदों से मिलें ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में नयापन आ सके और कमियों को भी ठीक किया जा सके।
प्रधानमंत्री ने सभी फ्लोर लीडर्स से आग्रह किया है कि अगर वे कल शाम को कुछ समय निकाल सकते हैं तो वह उन्हें महामारी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। वह चाहते हैं कि संसद के अंदर और संसद के बाहर फ्लोर लीडर्स से भी चर्चा हो।
वहीं, प्रधानमंत्री ने लोकसभा में अपने नए मंत्रियों का परिचय दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैंने सोचा था कि संसद में उत्साह होगा क्योंकि इतनी महिलाएं, दलित, आदिवासी मंत्री बन गए हैं। इस बार कृषि और ग्रामीण पृष्ठभूमि के हामारे सहयोगियों, ओबीसी समुदाय को मंत्रिपरिषद में स्थान दिया गया है।
विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही कोरोना की दूसरी लहर, महंगाई और चीन से जुड़े मामले और पत्रकारों-नेताओं की जासूसी को लेकर हंगामा शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय दे रहे थे, लेकिन हंगामें के चलते उन्हें बीच में ही रुकना पड़ा। इस हंगामे के खिलाफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई है।