Hindi News

indianarrative

OMG: तमिलनाडू में एक दिन में बिक गई 16400000000 रुपए की दारू!

एक दिन में बिकी 164 करोड़ की दारू

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन में अब केसेस कम आने के बाद राज्य सरकारें धीरे-धीरे ढील देनी शुरू कर दी है। जैसे जैसे केसेस कम हो रहे हैं वैसे वैसे पाबंदियों पर छूट दी जा रही है। इसमें कई राज्यों में शराब की दुकानों खोलने की अनुमति दे दी गई है और लॉकडाउन के बाद जब-जब शराब की दुकानें खुलीं तब-तब ठेके पर खचाखच भीड़ देखने को मिली है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि तमिलनाडु में शराब की दुकानें खुलते ही सिर्फ एक दिन में 164 करोड़ रुपए की शराब बिक गई।
 
तमिलनाडु सरकार ने राज्यव्यापी लॉकडाउन को 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, राज्य सरकार ने 27 जिलों में सीमित समय के लिए तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) शराब की दुकानों को खोल दिया है। सरकार के आदेश के बाद दुकानें खुलीं तो तमाम लोग वहां शराब खरीदने पहुंच गए। और सिर्फ एक दिन में 164 करोड़ रुपए की शराब बिक गई। वहीं, एक ठेके के बाहर एक व्यक्ति शराब की पूजा करता नजर आ रहा है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 
तमिलनाडु में शराब की दुकानें खुलने के बाद सिर्फ एक दिन में 164 करोड़ रुपए की शराब बिक गई। इस दौरान मदुरै में एक ठेके के बाहर एक शख्स शराब की बोतल की पूजा करते दिखा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, इस शख्स ने दुकान की सीढ़ियों पर मिट्टी का दीया जलाया और बोतलें खरीदने के बाद उनकी पूजा करने लगा। शराब की दुकान में मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
बताते चलें कि, तमिलनाडु की 5,338 दुकानों में से सोमवार को 2,900 फिर से खुल गईं हैं। इस दौरान मदुरै क्षेत्र में सबसे ज्यादा 49.54 करोड़ रुपए की शराब बिकी, जिसके बाद चेन्नई क्षेत्र में 42.96 करोड़ रुपए, सलेम में 38.72 करोड़ और त्रिची क्षेत्र में 33.65 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई।