यूपी में कोरोना के टीके तेजी से पड़ रहे हैं। नोएडा के लोग तेजी से वैक्सीन ले रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर वैक्सीनेशन में अव्वल है। अब तक जिले में टीकाकरण करीब 50 फीसदी तक पहुंच गया है। जिले में अब तक प्राइवेट और सरकारी वैक्सीनेशन कैंप में करीब सात लाख 80 हजार लोगों को पहली डोज लग चुकी है।
वहीं कोरोना की दूसरी लहर का असर अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में अब बेहद कम संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा हैं। नोएडा में कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए शासन के निर्देश पर कोविड अस्पतालों में बेड की जानकारी के लिए पोर्टल तैयार किया गया था। इससे मरीजों को भर्ती कराने के लिए बेड की उपलब्धता और समय पता चल सके। मई में एक दौर ऐसा भी आया था जब मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे थे। इलाज के अभाव में अस्पतालों के बाहर मौत हो रही थीं। अब कोरोना संक्रमण के धीमे होने से बेड भी खाली होने लगे हैं।
नोएडा के सरकारी कैंप में करीब पांच लाख 60 हजार लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों द्वारा 2.20 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि दूसरी डोज लगवाने के मामले में जिला काफी पीछे है। जिले में अभी करीब एक लाख 80 हजार लोगों को ही दूसरी डोज लगी है।
जिले के सरकारी व 23 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड के लिए 3,456 बेड हैं। जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए गए पोर्टल के मुताबिक जिले में 3209 बेड खाली हैं। इन 23 अस्पतालों में अब कोरोना के इलाज वाले 247 बेड ही भरे हुए हैं। इनमें भी ज्यादातर ऑक्सिजन और वेंटिलेटर बेड खाली हैं। वही कुछ अस्पतालों में तो नॉर्मल बेड भी पूरी तरह से खाली पड़े हैं। आने वाले दिनों में और ज्यादा बेड खाली होने की उम्मीद है। सेक्टर 39 के सरकारी कोविड अस्पताल में कोरोना के मरीजों के कुल 168 बेड हैं। इनमें 145 खाली और 23 भरे हुए हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा के जिम्स में 420 बेड में से 363 खाली और 57 भरे हुए हैं।