कोरोना वायरस की मार झेल रहे गुजरात में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी है। पूरे राज्य में शादी समारोह के दौरान कोरोना नियमों का और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कसने शुरू कर दिए हैं। पिछले 1 दिनों में पुलिस ने राज्य भर से ऐसे कई समारोहों के दौरान मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और नाइट कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने के आरोप में 700 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आनंद जिले के पेटलड तालुका में छह डिस्क जॉकी (डीजे) को हिरासत में लिया गया और उनके उपकरण को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जब्त कर लिया गया। इस वक्त गुजरात के 36 शहरों और अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट के चार महानगरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
नाइट कर्फ्यू के दौरान शादी-बारात समारोहों को इजाजत नहीं दी गई है। इसके अलावा, शादियों में ज्यादा से ज्यादा 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है और साथ ही समारोह से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। गुजरात पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया के मुताबिक, हाल के दिनों में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर 50 मामले दर्ज किए गए हैं और 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात पुलिस के विवरण के मुताबिक, 19 दिसंबर 2020 से 24 अप्रैल 2021 तक मास्क न पहनने और कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में 867 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं और लगभग 254 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक महीने में यानी 2 मई तक 471 लोगों को कोरोना नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। केवल पिछले 10 दिनों में 200 और लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया।