कोरोना महामारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अधियान की शुरूआत की थी जिसके तहत तेजी से लोगों को वैक्शीन लगाई गई। वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि अब पूरे देश में सोमवार से फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके बाद इसका असर देखने को मिलने लगा है। सोमवार को देशभर में 80 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है जो कि एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
एक दिन में रिकॉर्ड वैक्शीनेशन लगाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई भी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि, आज टीकाकरण का रिकॉर्ड तोड़ती संख्या उत्साहजनक है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना रहेगा। बताते चलें कि, केंद्र सरकार सोमवार से देश के हर नागरिकों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवा रही है। कुछ दिन पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों के लिए फ्री में वैक्सीनेशन की घोषणा की थी। नई टीकाकरण नीति के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने कंपनियों से 75 फीसदी वैक्सीन खुद रही है जबकि 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पताल खरीद सकते हैं। नई नीति के अनुसार केंद्र सरकार अब खुद टीका खरीदेगी और फिर राज्यों को सप्लाई करेगी। इससे पहले राज्यों को खुद टीका खरीदने को कहा गया था।
रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन लगाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या खुश करने वाली है। कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बनी हुई है, उन सभी को बधाई, जिन्होंने टीका लगवाया और सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को भी बधाई जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिल सके। वेलडन इंडिया'
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना वैक्सीन की 2.98 करोड़ से अधिक खुराक अभी भी उपलब्ध है। अब तक टीके की 29,35,04,820 खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को केंद्र के मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की गई है। मंत्रालय ने बताया कि, सोमवार की सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसमें से कुल खपत, बर्बादी सहित, 26,36,26,884 खुराक है।