Hindi News

indianarrative

MP Board 10th Result 2021: कुछ ही देर में जारी होंगे एमपी बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट, ऐप और वेबसाइट के जरिए इस तरह करें चेक

COURTESY- GOOGLE

मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा, आज शाम 4 बजे रिजल्ट जारी कर हो रहा है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर की जाएगी। साथ ही, एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 को अन्य ऑफिशियल वेबसाइट, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर भी जारी किया जाएगा। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज इन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट मोबाइल ऐप के जरिए भी चेक किया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक इसके लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एमपीबीएसई मोबाइल ऐप या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें और Know Your Result का सलेक्ट करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक भरकर सब्मिट करे। सबमिट करने पर एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 देख पाएंगे। आपको बता दें कि कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द होने के चलते इस साल छात्रों का रिजल्ट प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार जारी किया जा रहा है।

इस साल उन सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया जाएगा जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा था हालांकि परीक्षा रद्द होने के कारण इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। साथ ही टॉपरों का ऐलान भी नहीं होगा। मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार रिजल्ट तैयार करने में उनके मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स को जोड़कर रिजल्ट बनाया जा रहा है। इसमें 50% वेटेज प्री-बोर्ड के मार्क्स को, 30% वेटेज यूनिट टेस्ट और शेष 20% इंटरनल असेसमेंट को दिया जाएगा।