एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। इस साल एमपी बोर्ड 12वीं में 7 लाख 33 हज़ार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बोर्ड की ओर से सभी छात्रों को पास कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने की। इस साल करीब साढ़े 7 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कोरोना के चलते इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दीं गई थीं। ऐसे में 10वीं की तरह 12वीं का परिणाम भी मूल्यांकन नीति से जारी किया गया है।
यहां देखें अपना रिजल्ट: http://www.mpresults.nic.in/mpbse/XIIHSSC-2021/HSSC_2021-XII.htm
इस साल 12वीं का मूल्यांकन बेस्ट ऑफ 5 के आधार पर किया गया है। आज के रिजल्ट में 52% छात्र प्रथम श्रेणी, 40% द्वितीय श्रेणी और 7% तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। पिछले साल के एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो साल 2020 में 68.81% छात्र पास हुए थे। पिछले साल लड़कियां 73.4 फीसदी जबकि लड़के 64.66 फीसदी पास हुए थे।