रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक भरी कार छोड़ने के मामले में जहां स्पेशल सेल की एक टीम दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आतंकी तहसीन से पूछताछ कर रही थी तो वहीं एनआईए की एक टीम मुंबई में मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाझे से पूछताछ कर रही थी। लगभग 12 घण्टे की लंबी पूछताछ के बाद एनआईए ने सचिन वाझे को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सचिन वाझे ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज सर्कुलेट किया था और ठाणे की अदालत से अंतरिम जमानत भी मांगी थी।
इसे भी पढ़ेंः एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाझे का इमोशनल मैसेज, लिखा दुनिया को अलविदा कहने का वक्त!
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस केएनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाझे को लंबी पूछताछ के बाद शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। एनआईए (NIA)मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूरी पर विस्फोटकों से लदी एक स्कॉर्पियो वाहन मिलने के मामले की जांच कर रही है। ये घटना 25 फरवरी 2021की है। मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाझे को अदालत रविवार को अदालत में पेश कर सकती है। NIA ने कहा है सचिन वाजे को रविवार को अदालत के समक्ष पेश किया जा सकता है।
ध्यान रहे, 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास से कुछ दूर एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुआ था जिसके अंदर जिलेटिन की छड़े रखी हुई थी। इस मामले की शुरुआती जांच करने वालों में सचिन वाझे शामिल थे। बाद में उन्हें इस केस से हटा दिया गया था और मामले की जांच NIA ने अपने हांथों में ले ली थी।
सचिन वाझे के खिलाफ ठाणे के बिजनेसमैन मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत की भी जांच हो रही है। जो स्कॉर्पियो कार मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली थी, उसका मालिक मनसुख हिरेन है। मनसुख हिरेन का शव मार्च 5 को दलदल में धंसा मिला था।