Hindi News

indianarrative

बिहार: मंत्री का भाई सरकारी कार्यक्रम में मंत्री बनकर पहुंचा, नीतीश ने लगाई क्लास

Nitish Kumar

बिहार विधानसभा शुक्रवार को जमकर बवाल मचा। विपक्षी दलों ने सत्ता पक्ष को घेरते हुए कई सवाल किए। दरअसल बिहार के पशु एव मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने गलती ही ऐसी की थी। उनकी गलती के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुकेश सहनी को तलब करके सवाल जवाब करना पड़ा। दरअसल, “सन ऑफ मल्लाह” के नाम से मशहूर मुकेश सहनी मुश्किल में तब आ गए, जब बीते दिनों वैशाली जिले के हाजीपुर में एक सरकारी कार्यक्रम में खुद ना जाकर उन्होंने अपने छोटे भाई संतोष कुमार सहनी को भेज दिया। मंत्री मुकेश सहनी के भाई इस कार्यक्रम में बकायदा मंत्री की भूमिका में नजर आए।

सरकारी कार्यक्रम में मंत्री के बदले उनके छोटे भाई के जाने के मुद्दे ने शुक्रवार को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में तूल पकड़ लिया और विपक्ष ने मुकेश ने कहा कि ऐसा करने के लिए मुकेश सहनी के भाई को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस पूरे मामले पर हैरानी जताते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, वे खुद इस पूरे मामले को देखेंगे।

नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा, “मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी। अगर ये सच है तो काफी चौंकाने वाला मामला है। मैं इस मामले को खुद देखूंगा। ऐसा नहीं होना चाहिए था। नीतीश कुमार ने इसके बाद मुकेश सहनी को तलब किया और उनकी जमकर क्लास लगाई। हालांकि, नीतीश कुमार से मुलाकात तय करने से पहले मुकेश सहनी पूरे तेवर में नजर आए। इस पूरे विवाद को लेकर मीडिया ने जब मुकेश सहनी से सवाल पूछा तो उन्होंने चुनौती देते हुए कहा- “देखेंगे किसमें कितना है दम”।