Hindi News

indianarrative

मुख्तार अंसारी को जेल में हो रही तकलीफ, तख्त, तकिया और फिजियोथेरेपिस्ट की मांग

Mukhtar Ansari demanded Bed, pillow and physiotherapist in Banda jail

विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में काफी तकलीफ हो रही है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मऊ की कोर्ट में हुई पेशी के दौरान मुख्तार ने तकिया, तख्त और कुर्सी और फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध करने की मांग की। मुख्तार ने कोर्ट को बताया कि उन्हें कमर में दर्द की शिकायत है, इसके लिए डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी की सलाह दी है।

पेशी के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कोर्ट से मांग किया गया था कि मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से मऊ न्यायालय में उपस्थित किया जाए. लेकिन अधिवक्ता दरोगा सिंह के एप्लिकेशन पर कोर्ट ने पुलिस की मांग को खारिज करते हुए 60 दिनों का ज्यूडिशियल रिमांड दे दिया है। और अगली तारीख 11 जून 2021 को नियत की है।

पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने कहा कि मुझे जेल मैनुअल के हिसाब से व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। मुख्तार अंसारी ने तकिया, हाडबेड, कुर्सी, कूलर व फिजियोथेरेपी की व्यवस्था की मांग की। जिसके बाद गैंगस्टर कोर्ट ने बांदा जेल को आदेशित करते हुए कहा कि ये सब व्यवस्था की जाए। हालांकि ये जानकारी मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने मीडिया कर्मियों को दी।

बताते चले कि मुख्तार अंसारी को हाल ही में पंजाब से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट किया गया है। जेल से बदली सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की गई। इसी को लेकर मुख्तार एक बार फिर चर्चाओं में था।