Hindi News

indianarrative

योगी ने दिया मुख्तार अंसारी को एक और झटका, करोड़ों की संपत्ति करली कुर्क

मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

बाहुबली विधायक माफिया मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। अब लखनऊ में उनके संपति को कुर्क कर दिया गया है। यह जमीन मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी के नाम पर खरीदी गई थी। वहीं मऊ में मुख्तार के दो करीबियों की दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली गई। लखनऊ में अपराध से अर्जित 1 करोड़, 44 लाख, 84 हजार की संपत्ति को कुर्क किया गया है। बता दें कि ये प्रापर्टी गैंगेस्टर एक्ट 14A के तहत कुर्क की जाएगी। लखनऊ के हुसैनगंज विधान सभा मार्ग पर माफिया ने अवैध कमाई से अर्जित बताई गई.

आजमगढ़ से लखनऊ पहुंची पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 194 वर्ग मीटर की जमीन को कुर्क किया। जमीन की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है। इस जमीन पर पहले पेट्रोल पम्प चल रहा था। पुलिस का दावा है कि यह जमीन नजूल की है जिसे फर्जी दस्तावेजों से अवैध रूप से मुख्तार की पत्नी के नाम बेचा गया था।

बता दें कि साल 2007 में माफिया ने करोड़ों की जमीन की औने-पौने दामों में रजिस्ट्री करवाई थी. साल 2014 में माफिया मुख्तार अंसारी के विरूद्ध आजमगढ़ जिले के तरवां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें मुख्तार समेत 11 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. इस मामले की विवेचना प्रशांत श्रीवास्तव कर रहे, इसी रिपोर्ट पर माफिया के विरूद्ध ये कार्रवाई की जा रही है.

तहसीलदार ने कुर्क की कार्रवाई के लिये पहले डुगडुगी पिटवायी। फिर माइक से कुर्की की कार्रवाई किये जाने की घोषणा की। इसके बाद इस जमीन पर तारों की बैरीकेडिंग कर नोटिस चस्पा कर दी गई। विवेचक के मुताबिक कुर्क की गई इस जमीन की कीमत सर्किल रेट के मुताबिक करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं जबकि सामान्य रूप से इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है। इस जमीन का प्रशासक एडीएम और कस्टोडियन इंस्पेक्टर हुसैनगंज अजय कुमार सिंह को बनाय गया है। रविवार को ही मऊ में मुख्तार अंसारी के दो करीबियों की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई।