यूपी के बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Case) को पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर निकली यूपी पुलिस (UP Police Team) की टीम आखिरकार बांदा जेल (Banda Jail) पहुंच ही गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से अब यूपी की बांदा जेल लाया गया है। यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर मंगलवार रोपड़ से रवाना हुई, जो बुधवार तड़के बांदा जेल पहुंची है।
बांदा जेल की बैरक नंबर 15 माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का नया ठिकाना बनाया गया है। बैरक नंबर 15 में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और बैरक के अंदर भी तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी। जेल की बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, जिससे मुख़्तार पर पल-पल नजर रखी जा सके। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेल के बड़े पेड़ों को छंटवा दिया गया है। इसके साथ ही जेल के आसपास की बिल्डिंगों से भी मुख्तार अंसारी पर नजर रखी जाएगी।
इसके पहले पंजाब की रोपड़ जेल से निकलने के बाद करीब 900 किलोमीटर का सफर लगभग 16 घंटे में तय करते हुए मुख्तार अंसारी को बुधवार तड़के 4।30 बजे बांदा जेल पहुंचा दिया गया। इस दौरान जेल आने से एक घंटे पहले पूरी रोड पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए। पिछले कुछ समय से मुख्तार अंसारी एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था। मुख्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी सरकार और पंजाब सरकार के बीच सुप्रीम कोर्ट तक मामला चला। पिछले महीने 26 मार्च को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया था।