मुंबई पुलिस के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम में को कल रात एक फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि मुंबई में चार स्थानों पर बम रखे गए हैं। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और जीआरपी की टीम ने तलाशी ली। कॉन्सुलेट ने मुंबई पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। मुंबई पुलिस इसे होक्स कॉल बताया और अब मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है और जांच जारी है।
Police received a phone call last night that threatened of blowing up US Consulate in Mumbai. Security was increased after the threat call. Nothing was found in investigation. FIR has been registered. This was probably a hoax call, further investigation is underway: Mumbai Police
— ANI (@ANI) August 4, 2021
पुलिस के मुताबिक, आधी रात के करीब फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने मोबाइल फोन से कॉन्सुलेट के लैंडलाइन पर कॉल कर के इमारत को उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि जांच में यह फर्जी कॉल निकला। कॉल करने वाले और उसकी लोकेशन का पुलिस लगा रही है।