Hindi News

indianarrative

Mumbai Weather: पानी-पानी हुई मायानगरी मुंबई, घर, सड़क और रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, देखें मौसम का हाल

Mumbai Weather

मुंबई में पिछले कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। नगर निकाय के दावों के बावजूद, वडाला, कुर्ला, चूनाभट्टी, सायन, बांद्रा, अंधेरी, जोगेश्वरी और सांताक्रूज सहित शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखा गया। मौसम विभाग (Weather Department) ने भी आज पूरे दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही समुद्र में हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की है।

 

मुंबई मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट (Mumbai Rain Alert) जारी कर कहा कि अगले 24 घंटों तक मुबई और उसके आस पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई में कल रात से हो रही भारी बारिश के बाद सायन में रेलवे ट्रैक  पर पानी भर गया। जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई हैं।

 

मुंबई में आज सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से गांधी मार्केट में पानी भर गया है। बारिश की वजह से ईस्टर्न हाईवे पर भी जाम के हालात बन गए हैं। महानगर की सभी मुख्य सड़कें पानी से सराबोर हो गई हैं। मुंबई में आज बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अलग-अलग जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ रही शनिवार और रविवार के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अलग-अलग जगहों पर हल्की और तेज बारिश हो सकती है।