Hindi News

indianarrative

Ganesh chaturthi: कोरोना के बीच गणेश चतुर्थी आज, मुंबई में धारा 144 लागू, पंडालों में दर्शन की अनुमति नहीं

Ganesh chaturthi

देशभर में आज गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। कोरोना के कारण लगातार दूसरे साल इस उत्सव का रंग फिका हुआ है। महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणपति मोरया की पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। लेकिन इस बार मुंबई में के पंडालों में दर्शन की अनुमति नहीं है।  गणपति महोत्सव के मौके पर धारा 144 लागाने का फैसला लिया गया है।

मुंबई पुलिस की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक गणेश उत्सव के मौके पर पूरे शहर में 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही बप्पा के भक्त पंडाल में दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे। राज्य के गृह विभाग की ओर से कहा गया कि पंडाल से केवल ऑनलाइन दर्शन की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले गृह विभाग ने एक परिपत्र में कहा था कि उत्सव के दौरान सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। नए परिपत्र में कहा गया है कि लोगों को गणेश पंडालों में जाने की अनुमति नहीं होगी।

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए उद्धव सरकार किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती है। यही वजह है कि त्योहार को देखते हुए तमाम एहतियात बरती जा रही हैं। बीएमसी ने भी गणेश उत्सव के लिए गाइडलाइन जारी की थी। बीएमसी ने कहा था कि पंडालों में गणपति प्रतिमा लाने और विसर्जन के दौरान 10 से ज्यादा लोगों को एक साथ शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। वहीं घरों में गणपति लाने के लिए सिर्फ 5 लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं सभी को मास्क पहनना जरूरी होगा साथ ही सोशल डिस्टिंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा।