Hindi News

indianarrative

कश्मीर में भाईचाराः मुस्लिमानों ने उठाई हिंदू पंडित की अर्थी, विधिविधान से श्मशान में किया अंतिम संस्कार

Jammu-Kashmir, कश्मीर में लौटा भाईचारा- मुसलमानों ने उठाई हिंदु पंडित की अर्थी

कश्मीर में कौमी एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। बारामूला जिले में एक पंडित महिला की मौत के बाद इलाके के मुस्लिम उसकी अर्थी को कंधा देकर उसे श्‍मशान घाट तक ले गए। वहां उसके अंतिम संस्कार के पूरे इंतजाम किए गए।

जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित तरहमा कुंजर गांव में एक 65 साल की कश्मीरी पंडित महिला की मौत हो गई। उनकी अंतिम यात्रा में मुस्लिम समुदाय के कई लोग शामिल हुए। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अर्थी को कंधा भी दिया। महिला की अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। तस्वीरों में कई मुस्लिम समुदाय के लोग दिख रहे हैं। मुस्लिम भाई पूरे हिंदु रीति रिवाज में शामिल हुए और उसकी अर्थी को उठाकर श्मशान घाट तक ले गए। इलाके के मुस्लिम भाईयों ने मृतक के परिजनों के बिना ही श्‍मशानघाट में पूरा इंतजाम कर रखा था।

इसमें अंतिम संस्कार करवाने वाले पंडित से लेकर लकड़ी का इंतजाम किया गया था। इस दौरान देखा गया कि मृतक के परिजन इतने नहीं थे जितने इलाके की मुस्लिम जनता। इनमें सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि मुस्लिम महिलाएं भी पंडित के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।