Hindi News

indianarrative

नागपुर के कोविड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, PM मोदी और अमित शाह ने जताया दुख

Fire in covid hospital nagpur

नागपुर के  वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में कल रात आग लग गई। आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। घटना में झुलसने से 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के प्रमुख अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने बताया, ‘‘अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू के एसी यूनिट से आग की शुरुआत हुई। दूसरी मंजिल तक ही आग सीमित रही और आगे नहीं फैल पायी। ’’ उन्होंने बताया कि यह गैर कोविड अस्पताल है।

 

गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अविनाश गवांडे ने कहा कि गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में 3 शव लाए गए हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है। हालांकि बताया जा रहा है कि आग एसी से निकलती दिखी थी।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि नागपुर के एक अस्पताल में आग लगने के समाचार से अत्यंत दुःखी हूँ। मैं दुःख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ व ईश्वर से घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।