नंदीग्राममें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के मामले में सियासत गरमा गई है। ममता बनर्जी ने जहां इस हमले के लिए कुछ लोगों को दोषी ठहराया है तो वहीं बीजेपी ने इस हमले को सियासी नौटंकी बताया है। ममता बनर्जी आरोप लगा रही हैं कि जानबूझकर कुछ लोगों ने उनका पैर कुचलने की कोशिश की।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए ममता बनर्जी इस तरह के आरोप लगा रही हैं। उन्हें पता है कि जमीन खिसक गई है, वह कल चंडी पाठ कर रही थीं, आज नाटक कर रही हैं। ममता के चोटिल होने को लेकर बीजेपी ने पुलिस और प्रशासन पर भी हमला बोला। बीजेपी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन क्या कर रहा था? इस बीच, ममता बनर्जी को नंदीग्राम से ले आकर कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ममता का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे हैं।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 'हम 6साल से बंगाल में राजनीति कर रहे हैं। ममता बनर्जी हमेशा पुलिस से घिरी होती हैं, कोई उन पर हमला करने की सोच भी नहीं सकता। पुलिस और अपराधियों का वहां नेक्सस काम करता है। अगर ममता बनर्जी पर हमले की बात सच है तो हम चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे इस घटना कि सीबीआई जांच होनी चाहिए। जो हमले में शामिल है उसको कड़ी सजा मिले। इसके बाद कैलाश विजयवर्गी फिर कहा कि मैं दावा करता हूं कि यह हमला नहीं बल्कि ममता बनर्जी की सहानुभूति बटोरने के लिए नौटंकी है।
नंदीग्राम से ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी ममता को आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि इस चुनावों में ममता अभी से हार नजर आने लगी है। 10साल तक ममता बनर्जी सीएए-एनआरसी के खिलाफ 'घुसपैठिए' का समर्थन करके तुष्टीकरण की राजनीति करती रहीं।
वहीं, बीजेपी सांसद सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं। नाटक कर रही हैं। हम लोगों का तो कहना है कि यहां कानून-व्यवस्था बहुत खराब है। बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी के दावों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर ममता पर हमला तो स्थानीय पुलिस क्या कर रही थी?
दूसरी ओर, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया- 'मैं ममता दीदी पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। उन जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें सजा दी जानी चाहिए। मैं उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'