नारदा स्टिंग मामले में गिरफ्तार ममता सरकार के मंत्री और विधायकों की जमानत अर्जी पर कोलकाता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई होनी है। सोमवार को इन चारों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर सीबीआई अदालत के सामने पेश किया था। सीबीआई अदालत ने चारों को बेल देदी थी। सीबीआई ने सोमवार को रात में ही कोलकाता हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाया। कोलकाता हाईकोर्ट ने बेल ऑर्डर पर स्टे लगाते हुए चारों को आज सुबह तक सीबीआई की हिरासत में भेजने के निर्देश दिए थे।
इस मामले के तकनीकि जानकारों का कहना है कि चारों आरोपी हिरासत की अवधि में विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती रहे हैं। सीबीआई उनसे पूछताछ नहीं कर पाई है। अब हाईकोर्ट का इस बिंदु पर क्या रुख रहता है उसी पर तय होगा कि टीएमसी के नेताओं को बेल मिलेगी या जेल या सीबीआई की कस्टडी मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को सेहत संबंधी दिक्कतों के बाद मंगलवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों के साथ ही गिरफ्तार किये गये तृणमूल कांग्रेस सरकार के एक और मंत्री फिरहाद हकिम को सुबह बुखार आने के बाद प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम के एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मित्रा कोविड से हाल ही में उबरे हैं और उन्हें मधुमेह समेत अन्य बीमारियां हैं, वहीं चटर्जी को फेफड़े संबंधी समस्या के साथ मधुमेह भी है। दोनों को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मंगलवार तड़के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सरकारी अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चटर्जी और मित्रा ने सुबह करीब तीन बजे सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। दोनों को एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया।
उन्होंने बताया कि मित्रा और चटर्जी के छाती के एक्स-रे किये गये, वहीं मुखर्जी को नेबुलाइजर पर रखा गया है। उनके आरटी-पीसीआर परीक्षण भी कराये गये हैं।