Hindi News

indianarrative

Narada Sting Operation: फंस गईं ममता बनर्जी, CBI की याचिका में नाम शामिल, केस ट्रांसफर करने की मांग

ममता बनर्जी

नारदा केस मामले में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम भी आ गया है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलॉय घटक को भी पक्षकार बनाया है। सीबीआई ने बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में मामले को राज्य से बाहर ट्रांसफर किए जाने की मांग की। हाई कोर्ट में कार्यकारी चीफ जस्टिस राजेश बिंदल की अध्यक्षता वाली डिविजन बेंच ने मामले की सुनवाई दोपहर 2 बजे तय की है।

हाईकोर्ट आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो मंत्रियों सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हकीम, विधायक मदन मित्रा और पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी की याचिकाओं पर भी सुनवाई कर सकता है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक के आदेश को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है। सीबीआई कोर्ट ने मामले में इन लोगों को जमानत दे दी थी किंतु हाईकोर्ट ने जमानत आदेश पर रोक लगा दी थी। ममता बनर्जी और मलॉय घटक के अलावा सीबीआई ने टीएमसी सांसद और वकील कल्याण बनर्जी को भी पार्टी बनाया गया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ की मंजूरी के बाद मामले में सीबीआई ने सोमवार को हकीम, मुखर्जी, मित्रा और चटर्जी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने बताया था कि राज्यपाल ने 7 मई को सभी चारों नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी, जिसके बाद एजेंसी ने अपने आरोप पत्र को अंतिम रूप दिया और उन्हें गिरफ्तार किया।