Hindi News

indianarrative

Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट का विस्तार, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

मोदी कैबिनेट का विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। इसमें कई नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है। खबर है कि कैबिनेट में करीब 25 नए मंत्री बन सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे दिल्ली पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा वाले सांसदों को मौका दे सकते हैं।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, राष्ट्रपति भवन को केंद्र सरकार ने शपथ ग्रहण की जानकारी दे दी है। यह भी कहा जा रहा है कि, कैबिनेट विस्तार के बाद मोदी कैबिनेट में युवा मंत्रियों की संख्या अधिक है। शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। साथ ही परिवार के सिर्फ एक सदस्य को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, जिन नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती हैं, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील मोदी, तीरथ सिंह रावत, सर्वानंद सोनोवाल, पशुपति पारस, आरके रंजन सिंह, अपना दल की अनुप्रिया पटेल जैसे नाम शामिल हैं।

वहीं, खबर है कि, बंगाल से बीजेपी सांसद नीतीश प्रमाणिक को भी मंत्री बनाया जा सकता है। वह बीते कई दिनों से दिल्ली में ही हैं। फिलहाल वह केंद्र सरकार की ओर से शपथ के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता आरसीपी सिंह और लल्लन सिंह भी दिल्ली आ रहे हैं। भाजपा की सहयोगी जदयू का अब तक मंत्रिपरिषद में कोई प्रतिनिधित्व नहीं था। बिहार से ही सुशील मोदी को केंद्री कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।