भारत में कई लोग हैं जो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ये बहस शुरू हो गई है कि क्या तालिबान बदल गया है? इन सब के बीच दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने तालिबान को समर्थन देने वालों को लताड़ा है। शाह ने तालिबान की सत्ता में वापसी का जश्न मना रहे भारतीय मुसलमानों के एक वर्ग" की निंदा करते हुए इसे खतरनाक बताया है।
नसीर ने वीडियो शेयर करके कई अहम सवाल खड़े किए हैं। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नसीरुद्दीन शाह कहते दिखाई दे रहे हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान का दोबारा हुकूमत पाना पूरी दुनिया भर के लिए चिंता की बात है, इससे कम खतरनाक नहीं है कि हिंदुस्तानी मुसलमानों का उन वहशियों की वापसी पर जश्न मनाना।
नसीरुद्दीन शाह का संदेश हर हिंदुस्तानी तक पहुँचे #Talibans pic.twitter.com/nLp6oLSFVS
— Abhay Dubey (@AbhayDubeyINC) September 1, 2021
उन्होंने वीडियो में कहा कि 'हिंदुस्तानी इस्लाम' और जो दुनिया के अन्य हिस्सों में प्रचलित है, के बीच अंतर भी किया। नसीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा कि मैं हिन्दुस्तानी मुसलमान हूं। जैसा कि मिर्जा गालिब कह गए हैं, मेरा रिश्ता अल्लाह मियां से बेहद बेतकल्लुफ है, मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं। हिन्दुस्तान में इस्लाम हमेशा से दुनियाभर के इस्लाम से अलग रहा है। खुदा ऐसा वक्त ना लाए कि वह इतना बदल जाए कि उसे हम पहचान भी न सकें। देश भर में सरकारी बलों को हराने के बाद तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया, जिसने दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया।
अब ये वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो गया है। लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान में हालात खराब हैं। लोग डर से देश छोड़ रहे हैं। बैंकों के आगे पैसा निकालने के लिए भारी भीड़ है। वहीं तालिबान सरकार बनाने की योजना में जुटा है।