उद्धव सरकार के लिए 13 जनवरी का दिन काफी खराब रहा। सुबह-सुबह एक मंत्री धनंजय मुण्डे पर बलात्कार के आरोपों की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी और देर शाम दूसरे मंत्री नबाब मलिक के दामाद समीर खान को एनसीबी ने ड्रग्स स्कैम में गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई के बहुचर्चित ड्रग्स स्कैम में अब एनसीबी ने एनसीपी नेता और उद्धब ठाकरे सरकार में औकाफ मंत्री नबाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। समीर खान के लिंक उत्तर प्रदेश के रामपुर से भी मिले हैं। इसलिए ड्रग्स के तार को ढूंढते हुए एनसीबी रामपुर में छापे मारी कर रही है।
एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के मुताबिक, विशिष्ट जानकारी के आधार पर एनसीबी ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक कूरियर से गांजा जब्त किया था। इसी कूरियर से मिले सुराग के आधार पर समीर खान से पूछताछ की गई और फिर उनकी गिरफ्तारी हुई है। समीर खान से भी उत्तर प्रदेश में कुछ लिंक मिले हैं। जिन पर आगे काम चल रहा है।.