Hindi News

indianarrative

Siddharth Pithani को NCB ने किया गिरफ्तार, Sushant Singh Rajpoot और बॉलीवुड ड्रग्स केस में खुलासे की संभावना

Image Courtesy Google

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। एनसीबी लगातार सुशांत केस से सामने आए ड्रग्स एंगल की जांच में जुटा हुई है। अब इस मामले फिर से एक नया मोड़ आया है। सुशांत के दोस्त औऱ अभिनेता सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। पिठानी वही शख्स है जिन्होंने आत्महत्या के बाद सुशांत को पहली बार देखा था और पुलिस को फोन किया था।

खबर है कि सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है इस सिलसिले में कई लोग पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले सुशांत की मौत की जांच कर रही सीबीआई भी कई बार पिठानी से पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने सीबीआई को दिए बयान में बताया था कि पिछले साल जनवरी से वो सुशांत सिंह के साथ ही रह रहे थे। सीबीआई को दिए बयान में पिठानी ने ये भी कहा था कि उन्होंने ने ही चाकू से सुशांत के गले पर लगा कपड़ा काटा, फिर वहां मौजूद एक शख्स के साथ बेड पर चढ़कर सुशांत की बॉडी को नीचे उतारा था।

अप्रैल में एनसीबी ने साहिल शाह के दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक ड्रग्स मामले की जांच के दौरान साहिल शाह की भूमिका सामने आई थी। आरोपी ने ही राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति की थी। एनसीबी के मुताबिक, साहिल शाह सुशांत सिंह राजपूत के साथ इसी कॉन्प्लेक्स में रहा करता था। एनसीबी साहिल शाह की तलाश में भी है।

वैसे सिद्धार्थ के गिरफ्तार होने के बाद हो सकता है कि अब इस केस को लेकर कुछ नया अपडेट मिल जाए या फिर पिछले साल की तरह कई बड़े लोगों के नाम सामने आ जाए। वहीं ड्रग्स केस मामले में ही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को पिछले साल गिरफ्तार किया था। 1 महीने जेल में रहने के बाद रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अक्टूबर 2020 में बेल दे दी थी। शोविक को कुछ समय बाद बेल मिल गई थी।