Hindi News

indianarrative

Sharad Pawar Health Update: डॉक्टरों की निगरानी में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, बुधवार को होगा ऑपरेशन

NCP Chief Sharad Pawars surgery

NCP के सुप्रीमो शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) को रविवार को मुंबई के ब्रीचे कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। पेट में दर्द की वजह से शरद पवार को जांच की गई जिसमें उनके पित्ताशय में पथरी पाई गई। जांच पूरी होने के बाद उन्हें घर भेजा गया। शरद पवार की बुधवार को एंडोस्कोपी की जायेगी और उसके बाद उनका ऑपरेशन किया जायेगा।
 
शरद पवार को अस्पताल में भर्ती किये जाने के दौरान अनेक लोगों ने उनकी तबियत का हाल-चाल जाना और शुभकामनाएं दी । इसके बाद शरद पवार ने अपना हाल-चाल जानने वाले सभी का आभार माना जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) का भी समावेश है। पीएम मोदी ने शरद पवार को फोन करके उनकी तबियत जल्दी ही ठीक हो जाने के लिए शुभकामना दी जिसके बाद शरद पवार ने मोदी का आभार जताते हुए ट्वीट किया।
 
शरद पवार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मेरी तबियत जल्दी ठीक हो जाने के लिए आपकी शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद।
 
लोकसत्ता की खबर के मुताबिक पवार के पित्ताशय में पथरी पाये जाने के कारण उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं। पित्ताशय में पथरी के कारण उन्हें कल यानी बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती किया जायेगा। इसलिए उनके ठीक होने तक उनके सभी पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं।