Hindi News

indianarrative

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार गिरने वाली है! PM मोदी से मिले शरद पवार, कांग्रेसियों ने लगाने शुरू किए कयास

गिरने वाली है महाविकास अघाडी सरकार!

महाविकास अघाडी में सब कुछ ठीक नहीं है। गठबंधन में अनबन की खबर कई दिनों से आ रही है। इस बीच एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने आज सुबह दिल्ली (Delhi) में पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी और शरद पवार के बीच यह बैठक 50 मिनट तक चली है। हालांकि, इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। शरद पवार  और पीएम मोदी की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में जब से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर महाविकास आघाडी सरकार का गठन किया है तब से ही सरकार में शामिल कांग्रेस समय-समय पर अपनी नाराजगी जताती रही है। अब सीधे राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने निशाने पर लिया है।

ऐसे में अटकलें लग रही है कि क्या 2022 में होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना बीजेपी फिर साथ आ सकते है। हालांकि, जानकारों का मानना है कि फिलहाल इसकी संभावना कम दिखती है। इसकी दो बड़ी वजह हैं- एक केंद्र में नारायण राणे को बीजेपी कोटे से मंत्री बनाना और दूसरी महाराष्ट्र विधानसभा से बीजेपी के 12 विधायकों को सरकार द्वारा विधानसभा से निलंबित करना।