पीएम नरेंद्र मोदी नए <strong>संसद भवन</strong> के निर्माण के लिए भूमि पूजन 10 दिसंबर को करेंगे। पीएम मोदी को निमंत्रण देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार दोपहर को पीएम आवास पहुंचे। अधिकारियों ने कहा, संसद भवन की नई इमारत की डिजाइन <strong>त्रिभुज के आकार</strong> की होगी। जिसका निर्माण पुराने परिसर के पास किया जाएगा। नए भवन का निर्माण <strong>टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड</strong> करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए कंपनी ने 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। संसद के नए परिसर को बनाने में तकरीबन एक साल लगने की उम्मीद है। एलएंडटी ने इस परियोजना के लिए 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने नए संसद भवन की अनुमानित लागत <strong>940 करोड़ रुपये</strong> रखी थी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने इमारत के निर्माण की टाइमिंग को लेकर सरकार पर प्राथमिकताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है क्योंकि भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी के दौर से गुजर रहा है।
आपको बता दें कि नई बिल्डिंग में एक बड़ा कॉस्टीट्यूशन हॉल होगा। इसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत की झलक दिखाई देगी। इसके अलावा, संसद सदस्यों के लॉन्ज, कई कमेटियों के लिए कमरे, डाइनिंग एरिया और पर्याप्त पार्किंग स्पेस होगा।.