Hindi News

indianarrative

केरल से आएगा Corona की तीसरी लहर! देश में हर दिन बढ़ रहे एक्टिव केस, जानें पिछले 24 घंटे में कितना मिला केस

Corona Update

कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 जार 83 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। केरल में कोरोना के बढ़ते मामले एक्टिव केस और रोजाना आने वाले कुल मामलों में सबसे बड़े हिस्सेदार बने हुए हैं। केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 39,77,572 हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 3 लाख 68 हजार एक्टिव मरीज हैं, जो कि अब तक दर्ज किए कुल मामलों का 1.13 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज (रविवार) यानी 29 अगस्त 2021 की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 460 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,37,830 हो गई है।