Hindi News

indianarrative

नोएडा में नया बॉलीवुडः योगी के खिलाफ 'मां-बाप' पर उतर आई उद्धव की शिवसेना

नोएडा में नया बॉलीवुडः योगी के खिलाफ 'मां-बाप' पर उतर आई उद्धव की शिवसेना

उत्तर प्रदेश के नोएडा में नया बॉलीवुड (Film City) बनाने को लेकर बवाल गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई में शंखनाद करने के बाद केवल उद्धव ही नहीं पूरा ठाकरे कुनबा बेचैन हो उठा है। बुधवार को कुछ लोगों ने योगी के होटल के सामने घटिया हरकत करते हुए पोस्टर लगाया तो गुरुवार को शिव सेना योगी के खिलाफ 'मां-बाप' पर उतर आई है। नोएडा में नया बॉलीवुड (Film City) और नई इंडस्ट्रीज के लिए मुंबई पहुंचे योगी आदित्यनाथ पर आग बबूला उद्धव ठाकरे ने पहले भी काफी कुछ कह चुके हैं।

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एडीटोरियल में लिखा, 'यूपी की आपराधिक सच्चाई, कानून व्यवस्था का सनसनीखेज फिल्मांकन मिर्जापुर-1 और 2 वेब सीरीज में है। विपक्षी दल यूपी की अवस्था मिर्जापुर जैसी ही होने का आरोप लगाते हैं। इस 'सच्चाई' को बदलने की जिम्मेदारी योगी सरकार की है। सिर्फ दीवारें खड़ी कर देने से स्थिति नहीं बदलेगी।' शिवसेना में योगी के कदम से बैचेनी का एक मतलब यह भी लगाया जा रहा है कि बहुती सी फिल्मी हस्तियों ने योगी के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने तो बाकायदा अपने कुछ सुझाव और प्रोजेक्ट्स भी दे दिए हैं।

शिवसेना ने यह भी कहा है कि महाराष्ट्र के बीजेपी नेता फिल्म सिटी को नोएडा ले जाने पर क्या सोचते हैं यह भी सामने आना चाहिए।
शिवसेना ने यह भी कहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई से 'सोने की धूल' को छीन कर ले जाना चाहते हैं। शिवसेना के इस बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हम कुछ छीनकर नहीं ले जा रहे हैं बल्कि नई फिल्म सिटी बसाने जा रहे हैं। अब कौन बेहतर सुरक्षा और सुविधा देगा, ऐसी स्पर्धा है। यह अच्छा विचार है। लेकिन फिल्मसिटी मुंबई में ही क्यों समृद्ध हुई, बढ़ी और निखरी, इसका भी विचार कर लेना चाहिए।.