Hindi News

indianarrative

आगरा: ताजमहल में बम की खबर, दरवाजे बंद, कराया गया खाली

Taj Mahal

आगरा के ताज को खाली करा लिया गया है। दरअसल ताजमहल में बम होने की खबर मिली, लेकिन ये सूचना फर्जी निकली। फिलहाल ताजमहल के मेन गेट पर पर्यटक डटे हुए हैं और अंदर सीआईएसएफ मॉक ड्रिल चला रही है। इस बीच किसी ने पुलिस को ताजमहल में बम होने की सूचना दे दी। हालांकि बम की सूचना मिलने के बाद अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया और फिलहाल ताज महल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया है। पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर विस्फोटक रखने की सूचना दी थी, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने से परेशान था।
 
बम की सूचना मिलते ही ताज महल परिसर में सीआईएसएफ की भारी संख्या में तैनाती की गई है। सूत्रों के मुताबिक अब पूरे ताजमहल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 
 
बता दें कि आगरा के लोहामंडी थाने में यूपी पुलिस को किसी ने बम की सूचना दी थी। आगरा में प्रोटोकॉल एसपी शिवराम यादव ने बताया कि फोन करके बम होने की सूचना देने वाला युवक फिरोजाबाद का रहने वाला है और वह सैनिक भर्ती रद्द होने से नाराज़ था। शिवराम यादव ने कहा कि फोन कॉल के बाद जब पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो युवक का पता चला और हिरासत में ले लिया।