Hindi News

indianarrative

सावधान! NH-24 पर फर्रटा भरना पड़ जाएगा भारी, पता भी नहीं चलेगा और चालान कट कर पहुंच जाएगा घर पर!

NH-24 पर ओवरस्पीडिंग और रॉन्ग साइड जाने पर कटेंगे चालान

पिछले काफी समय से ट्रैफिक नियमों को लेकर सरकार सख्त हो गई है। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कई तरह के अभियान चलाए जिसके तहत लोगों को जागरूक भी किया गया और नियमों का पालन न करने वाले के खिलाफ कार्यवाही भी की गई लेकिन इसके बावजूद भी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को देखा गया है। यातायात नियमों को लेकर सरकार एक बार फिर सख्त हुई है और अब एनएच-24 या एनएच-9 से गुजरने वालों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

दरअसल, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जैसे ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर बिना सूचना के ही चालान आपके घर पहुंच जाएगा। सराय काले खां या प्रगति मैदान की तरफ से नोएडा, गाजियाबाद या ईस्ट दिल्ली के अक्षरधाम, मयूर विहार, गीता कॉलोनी, मदर डेयरी, पांडव नगर, आईपी एक्सटेंशन, कल्याणपुरी, गाजीपुर या आनंद विहार जैसे इलाकों में आने-जाने के लिए ज्यादातर लोग आमतौर पर एनएच-24 या एनएच-9 के रास्ते ही ट्रैवल करते हैं। यह चौड़ा हाइवे है इसलिए इस पर ओवरस्पीडिंग भी खूब होती है लेकिन अब ऐसा करने पर भारी पड़ सकता है।

इन प्वाइंट्स पर लगाए गए कैमरे

  • दिल्ली में कैमरों के जरिए ओवरस्पीडिंग के सबसे ज्यादा चालान इसी हाइवे पर कटते हैं उसके बावजूद होती है ओवरस्पीडिंग।
  • हाइवे पर कुछ और नई जगहों पर कैमरे लगा दिए गए हैं।
  • ओवरस्पीडिंग और रॉन्ग साइड पर होगा चालान
  • ट्रैफिक पुलिस ने यहां कुछ स्पीड डिटेक्शन कैमरे पहले से भी लगाए थे।
  • ज्यादातर नए कैमरे उन्हीं जगहों पर लगाए गए हैं, जहां एनएच-9 से एनएच-24 के बीच शिफ्ट करने के लिए कट्स बने हुए हैं।
  • अभी तक एनएच-24 के ये हिस्से कैमरों के दायरे से बाहर थे, क्योंकि पहले जो कैमरे लगाए गए थे, वो एनएच-9 को ही कवर कर पाते थे। ऐसे में एनएच-24 यानी हाइवे की सबसे लेफ्ट या राइट लेन से गुजरने वाले लोग आसानी से बचकर निकल जाते थे, लेकिन अब जगह जगह पर कैमरे लगा दिए गए हैं।
  • अक्षरधाम और गाजीपुर के पास बने फुट ओवरब्रिजों पर भी लगाए गए हैं कुछ नए कैमरे।