Hindi News

indianarrative

Nitish Cabinet Expansion: शाहनवाज बने मंत्री, ‘दिल्ली से बिहार वापसी तक’ देखें सियासी सफर

सैयद शाहनवाज हुसैन को नीतीश कैबिनेट में मिली जगह। फाइल फोटो

Nitish Cabinet Expansion: बिहार में मंगलवार को मंत्रिपरिषद का विस्‍तार किया गया। इस विस्‍तार में सैयद शाहनवाज हुसैन को भी जगह मिली है (Syed Shahnawaz Hussain sworn in)। वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्र में मंत्री बने थे। उस समय उन्‍हें सबसे युवा मंत्री होने का गौरव प्राप्‍त हुआ था। सैयद शाहनवाज हुसैन वर्ष 2014 में भागलपुर लोकसभा में चुनाव हार गए थे। 2019 में उन्‍हें भजापा ने कहीं से भी टिकट नहीं मिला। लेकिन लगातार वे पार्टी के लिए कार्य करते रहे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा विलियम्स हाईस्कूल सुपौल में हुई। इसके बाद उन्‍होंने आइटीआइ इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्‍त किया। कुछ दिन पूर्व वे बिहार में विधानपरिषद सदस्‍य बने। तभी से कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें नीतीश कुमार सरकार में जगह मिल सकती है (Bihar Politics)। 

शाहनवाज हुसैन का सियासी सफर

  • शाहनवाज हुसैन का जन्म 12दिसंबर 1968 को सुपौल में हुआ 
  • उच्च माध्यमिक शिक्षा सुपौल के विलियम्स हाईस्कूल से पास की
  • हुसैन ने आइटीआइ से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया
  • राजनीति की शुरुआत 1999 में की
  • 13वें लोकसभा चुनाव में सांसद बने और कम उम्र में केंद्रीय राज्यमंत्री बन गए 
  • मानव संसाधन विकास, युवा मामले और खेल, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार संभाल चुके हैं
  • 2001 में कोयला मंत्री के रूप में अलग से प्रभार मिला
  • 2001 से दूसरी छमाही में नागरिक उड्डयन में कैबिनेट मंत्री के रूप प्रोन्नति मिली
  • 2003 में उन्हें कपड़ा मंत्रालय का कार्यभार संभाला
  • 2004 मे चुनाव में वे हार गए
  • 2006 में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते और 15वीं लोकसभा के सदस्य बने
  • 2014 के चुनाव में वे यहां से काफी कम अंतर से हार गए
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में सैयद शाहनवाज हुसैन को कहीं से भी पार्टी ने प्रत्‍याशी नहीं बनाया
  • तीन बार लोकसभा सदस्य (1999, 2006, 2009) रह चुके हैं 
  • सैयद शाहनवाज हुसैन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं 
  • इस वर्ष बिहार विधान परिषद का सदस्य चुना गया