बिहार में हाल में हुए इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या के बाद आरोप-प्रत्यारोप का बाजार गर्म है। ऐसे में जब आज पटना में रुपेश के हत्या को लेकर पत्रकार ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया तो वो भड़क गए। नीतीश पत्रकार के सवाल पर इतना गुस्से में आ गए की पत्रकार से ही सवाल करने लगे। नीतीश कुमार ने पूछा कि आपको पता है तो हमें बता दीजिए। यह दुखद है कि किसी की हत्या हो जाए। पुलिस जांच कर रही है और अपराधी बचेंगे नहीं।
नीतीश कुमार ने पत्रकार के सवाल पर कहा, आप अच्छी तरह जान लीजिए, आप दूसरे राज्यों में भी चले जाए… हाथ जोड़कर मैं आपसे बात कर सकता हूं। आप इतने महान व्यक्ति हैं। आप किसके समर्थक हैं… मैं आपको डायरेक्ट पूछ रहा हूं। पति-पत्नी के राज में जितना अपराध हुआ, आप उसे क्यों नहीं हाइलाइट करते हैं आप करिए। नीतीश कुमार ने आगे कहा, आप पुलिस को इस तरह से डिमोरलाइज मत कीजिए। पुलिस पूरी तरह से काम कर रही है… आप गौर करके देख लीजिए। आप से ही पूछते हैं, 2005 से पहले क्या था। कितनी हिंसा… कितना अपराध.. किस तरह से होता है, क्या आज वह स्थिति है। हर साल अपराध का फिगर प्रकाशित होता है। बिहार अपराध के मामलों में 23वें नंबर पर है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पटना में रुपेश सिंह को घात लगाए अपराधियों ने उस समय गोली मार दी जब वो एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। रुपेश की हत्या के बाद से उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं कुछ इस घटना की सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे हैं।.