Hindi News

indianarrative

सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग में कोई हताहत नहीं, आदर पूनावाला ने जताया आभार

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग। (फोटो...आईएएनएस)

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (CII) के मंजारी प्लांट के एक निमार्णाधीन भवन में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। हालांकि, घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 2 बजे, मंजारी के CII परिसर में धुएं के घने बादल निर्माणाधीन इमारत से बाहर निकलते हुए देखे जा सकते थे। पुणे फायर ब्रिगेड की कम से कम 12 फायर-टेंडर साइट पर पहुंचे हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

आदर पूनावाला ने जताया आभार

सीरम इंस्टिट्यूट में लगी भीषण आग के बाद आदर पूनावाला ने भी सभी का आभार जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ' आप सभी की दुआओं और प्रार्थना के लिए धन्यवाद। खुशी की बात है कि इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। हालांकि कुछ फ्लोर जरूर आग की वजह से खाक हो गए हैं'। आदर पूनावाला ने बताया की कोविडशील्ड पूरी तरह से सुरक्षित है कोई नुक्सान नहीं हुआ है।

CII वर्तमान में दुनिया की निगाह में है, क्योंकि यह दुनिया भर की कुछेक दवा कंपनियों में शामिल है, जो कोविड -19 वैक्सीन के निर्माण कर रही है। इसकी कोविशील्ड वैक्सीन से भारत में लाखों लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। CII के अधिकारियों ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन और स्टॉक हिंजेवाड़ी विनिर्माण सुविधा में किया जाता है, जो मंजारी से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है।