Hindi News

indianarrative

Delhi Corona Death: दिल्ली में कम पड़ गए श्मशान, पार्कों में हो रहा अंतिम संस्कार

No place in the cremation ground of delhi

दिल्ली में इस बार ऐसा लग रहा है कि कोरोना संक्रमण की सुनामी आ गई है शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए। राजधानी में इतनी तादाद में मौतों से अब उनके अंतिम संस्कार को लेकर भी भारी दिक्कत सामने आ रही है, अब स्थिति ये हो गई है कि श्‍मशान घाटों पर शव जलाने के लिए भी लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं तो कहीं टोकन सिस्टम अपनाया जा रहा है। जिसके चलते अब पार्कों में अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

दिल्‍ली में तीनों नगर निगम के 9 क्षेत्रों में 21 श्मशान और कब्रिस्‍तान हैं, लेकिन लगातार बढ़ती मौतों के कारण हर जगह वेटिंग चल रही है। इस बीच सराय काले खां के उसे हरे-भरे पार्क में शवों का अंतिम संस्‍कार किया जा रहा हैं, जहां लोग टहलने और हवा खाने आते थे। दिल्‍ली के सराय काले खां एरिया में कोरोना से जान गंवाने वालों के अंतिम संस्‍कार के लिए पार्क में अलग से 50 प्‍लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। जबकि सराय काले खां श्‍मशान घाट में पहले से 20 प्‍लेटफॉर्म थे। इस बीच प्‍लेटफॉर्म तैयार करने वाले ठेकेदार ने कहा, 'यहां शव इतने आ रहे हैं कि श्‍मशान घाट छोटा पड़ गया है, इसलिए नये प्‍लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं।'

यहां तक की सराय काले खां के इस श्मशान घाट पर लकड़ियों की भी भारी कमी देखने को मिल रही है। हालात ऐसे हैं कि शव के अंतिम संस्कार के कभी एमसीडी तो कभी कोई और लकड़ियों का इंतजाम करता है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधित 357 लोगों की मौत होने के साथ संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए।