Hindi News

indianarrative

Weekend Lockdown पर नहीं चलेगी मेट्रो, शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी सेवा

Noida Metro Rail Corporation's Metro will not run on Weekend Lockdown

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश के अस्पतालों मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि हॉस्पीटलों में बेड और ऑक्सीजन कम पड़ गए है। केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सराकरों ने अपने अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ने के लिए कई योजनाएं बनाई है। फिलहाल तो कोरोना बेकाबू है और कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ है इस बीच अब सप्ताहिक कर्फ्यू के दिन प्रशासन ने फैसला किया है कि नोएडा मेट्रो की सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी।

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कर्फ्यू के दिनों में यात्रियों की संख्या को कम करने के लिए मेट्रो न चलाने का फैसला लिया है। वीकेंड पर पूरी तरह बंद रहेगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि अब वीकेंड में कर्फ्यू के दौरान दो दिनों तक मेट्रो की सेवा बंद रखी जाएगी। यानी शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा बंद रहेगी।

बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार काफी प्रयास कर रही है। सीएम योगी ने डॉक्टरों, सुरक्षा कर्मियों पैरामेडिकल स्टाफ की जिलावार सूची तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। सूची में वो लोग शामिल होंगे जो हाल ही में कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं और अपनी सेवाएं देने को इच्छुक हैं। सीएम ने आवश्यक होने पर इन लोगों को अस्पतालों में तैनात करने का निर्देश दिया है।

वहीं, यूपी सरकार ने एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। यूपी सीएम ने कहा कि दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है।