Hindi News

indianarrative

Bomb Blast in Bihar: चौथी बार बम धमाके से हिला बिहार, सिवान में मस्जिद के पीछे जोरदार ब्लास्ट, सवाल के घेरे में बिहार पुलिस

चौथी बार बम धमाके से हिला बिहार

बिहार में बम धमाको का दौर जाराी है। बांका, अररिया और दरभंगा के बाद अब सिवान में एक मस्जिद के पीछे बम धमाका हुआ है।  सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में मस्जिद के पीछे जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में एक शख्स और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  बम विस्‍फोट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

धमाके में घायल पिता-पुत्र को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के चलते तत्काल उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। सिवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जुड़कन के रहने वाले विनोद मांझी और उनके तीन साल के बेटे सत्यम कुमार को गंभीर हालत में लाया गया था। दोनों का शरीर काफी झुलस हुआ था। इसलिए प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है।

परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर में विनोद मांझी अपने घर से कुछ दूरी पर जुड़कन मस्जिद के पीछे स्थित बथान में अपने बेटे के साथ कुछ काम कर रहे थे. तभी गांव के ही सगीर साईं नामक एक शख्स वहां आए और विनोद मांझी को एक झोला (थैला) थमाते हुए कहा था कि एक घंटे में एक शख्स आएगा तो वह इसे उसे दे दे. सगीर साईं झोला थमाकर जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही उसमें धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि इस धमाके में सागीर साईं भी घायल हुआ है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। सिवान पुलिस ने मुजफ्फरपुर से एफएसल टीम को बुलाया है, ताकि मामले की ठीक से जांच हो पाए।

इसके पहले बांका जिले के टाउन थाना के नवटोलिया के एक मदरसा में 8 जून को जबरदस्त विस्फोट हुआ था। विस्फोट होने के बाद मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो चुका है। ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि मदरसा पूरी से तरह से जमींदोज होने के साथ ही उसका एक हिस्सा सड़क के दूसरे किनारे जा गिरा। पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि ब्लास्ट मदरसा के बगल के कमरे में हुआ था। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

वहीं सिकंदरा से दरभंगा पहुंची स्पेशल ट्रेन के साथ आये एक कपड़े के बंडल में अचानक स्टेशन पर विस्फोट हो गया। हांलाकि धमाका ज्यादा तेज़ नहीं था इसके बावजूद लोगो में अफरातफरी मच गयी। धमाके के कारण कपड़े के बंडल में आग भी लग गयी थी। जब पुलिस ने बंडल को खोला तो उसमे एक छोटी सी शीशी बरामद हुई माना जा रहा है इसी में कुछ ऐसा पर्दाथ था जिसके कारण धमाका हुआ।