Hindi News

indianarrative

फिर बदले जा रहे हैं बंद हुए 500 और 1000 के पुराने नोट देखें क्या है स्कीम और देखें सरकार ने क्या कहा?

क्या बदले जा रहे हैं पुराने नोट!

खबर आई है कि आरबीआई आठ नवंबर 2016  को बंद किए गए 1000 और पांच सौ के करैंसी नोट को फिर से बदलने का मौका दे रही है। खबर यह भी थी कि यह मौक केवल विदेशी सैलानियों के है। खबर मार्केट में इतनी मजबूती और तेजी से फैली कि आरबीआई नहीं बल्कि सरकार को आगे आने पड़ा। सरकार के अधिकृत समाचार पोर्टल पीआईबी से बाकायदा एक प्रेस नोट जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि आरबीआई की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। मतलब यह कि 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट बदलने जाने की सूचना अफवाह थी।