Hindi News

indianarrative

उत्तर प्रदेश में अब ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन बंद, अब ऐसे लगाई जाएगी वैक्सीन

On Spot Vaccine registration closed In Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में इस वक्त कोरोना पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी सरकार ने कम कस ली है। राज्य में कई पाबंदियां के साथ कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही टीकाकरण का अभियान भी चल रहा है लेकिन अब सरकार ने टीकाकरण का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन बंद करा दिया है। टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ने वाली भीड़ के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला किया है। भीड़ एकत्र होने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है इसीलिए एहतियातन टीकाकरण कराने वाले सभी व्यक्तियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़े- यूपी में बिना E-Pass घर से निकलने पर रोक

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही लग सकेगा टीका

दरअसल, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुना गया है। पंजीकरण कराने पर ही टीकाकरण के सेंटर और समय की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही 1 मई से 45 साल के ऊपर जिन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है उनके ऑन स्पॉट टीकाकरण पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। अब उन्हें भी अन्य लोगों की तरह पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में लोगों को जल्द जल्द टीका लगवाने के प्रयास कर रही है। इस कड़ी में केंद्र सरकार ने देश में 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के टीकाकरण की घोषणा की थी। जिसके बाद प्रदेश के 7 जिलों में ये अभियान चल रहा है। सोमवार से 11 और नगर निगम जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होगी। इसके लिए सभी को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।

यह भी पढ़े- हथियार बनाने वाले DRDO ने कोरोना के खिलाफ बना डाली संजीवनी, देखें कैसे काम करती है ये देसी दवाई

वहीं प्रदेश में टीकाकरण की बात करे तो, अब तक 1.35 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुका है। इसमें 45 वर्ष से अधिक के 1.09 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 27.31 लाख लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष तक के 1.02 लाख लोगों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है।