Hindi News

indianarrative

कानपुर के बाद मेरठ में लव जिहाद… और कितनी SIT बनेंगी!

कानपुर के बाद मेरठ में लव जिहाद... और कितनी SIT बनेंगी!

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की जांच करने के लिए कितनी एसआईटी बनेंगी और कब इस समस्या का समाधान होगा। यह सवाल मेरठ में हुई वारदात के बाद फिर सामने आया है। मेरठ के कंकरखेड़ा में एक अब्दुल्ला नामका अधेड़ मुस्लिम नकली बाल और नकली नाम रखकर हिंदु लड़कियों को अपने नकली प्रेम जाल में फंसाता और फिर हवश पूरी कर फरार हो जाता।

<a href="https://hindi.indianarrative.com/india/nia-ne-zakir-naik-ko-love-jihad-mamle-me-banaya-aropi-11041.html">इसे भी पढ़ेंः एनआईए ने ‘लव जिहाद’ मामले में जाकिर नाइक को बनाया आरोपी</a>

एक अव्यस्क लड़की को भी इसने अपने प्रेम जाल में फंसाया उसके साथ दुष्कर्म किया। जैसे ही लड़की को उसकी सच्चाई पता चली तो उसके चंगुल से भाग निकली और पुलिस को आकर उसकी सच्चाई बताई। अब्दुल्ला से अमन बने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पोकसो (प्रीवेंशन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ओफेंसेस एक्ट) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसी जानकारी मिली है कि वो ऐसी कई वारदातों को पहले भी अंजाम दे चुका है। पुलिस बाकी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

<a href="https://hindi.indianarrative.com/lifestyle/kanpur-sit-to-investigate-love-jihad-cases-12476.html">इसे भी पढ़ेंः लव जिहाद मामलों की जांच करेगी कानपुर एसआईटी</a>

अब्दुल्ला शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी है। ये भी बताया जा रहा है कि एक पत्नी के अलावा उसकी और भी पत्नियां हैं। पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि बाकी पत्नियों की पहचान क्या है और वो कहां व किस हालत में हैं। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

<a href="http://लव जिहाद फैलाने वाले टीवी सीरियल पर रोक">इसे भी पढ़ेंः लव जिहाद फैलाने वाले टीवी सीरियल पर रोक</a>
<h2 class="synopsis"></h2>.