Hindi News

indianarrative

पीएम मोदी का बड़ा एलान, PM Cares Fund से खरीदे जाएंगे एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

One lakh portable oxygen concentrators to be purchased from PM Cares Fund

देश के अस्पतालों में इस वक्त ऑक्सीजन काफी कमी है जिसके बाद सरकार लगातार ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए विदेश से ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ा दी है। अब इसे लेकर एक और बड़ा कदम उठाया गया है। ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सरकार पीएम केयर्स फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (1lakh portable oxygen concentrators) की खरीद करेगी। साथ ही 500 नए प्रेशर स्विंग सोर्सेशन (PSA) ऑक्सीजन प्लांट (PSA oxygen plants) को भी मंजूरी दी गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि इससे विशेष रूप से जिला मुख्यालयों और टीयर-2 शहरों में ऑक्सीजन की पहुंच में सुधार होगा। उन्होंने जल्द से जल्द पीएम-केयर्स फंड के जरिए एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का निर्देश दिया है, संक्रमण से ज्यादा प्रभावित राज्यों को आपूर्ति होगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मुलाकात की। इस मुलाकात में वायु सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को वायु सेना द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया। वायु सेना प्रमुख से हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन टैंकर और आवश्यक वस्तुओं की सुरक्षित तरीके से और तेज आवाजाही पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़े इन ऑपरेशन के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वायु सेना के कर्मी सुरक्षित रहें।