Hindi News

indianarrative

सुशांत मर्डर मिस्ट्रीः ड्रग्स लिंक में आठवीं गिरफ्तारी, दीपेश सावंत भी अरेस्ट

सुशांत मर्डर मिस्ट्रीः ड्रग्स लिंक में आठवीं गिरफ्तारी, दीपेश सावंत भी अरेस्ट

नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार शाम सुशांत मर्डर मिस्ट्री में सामने आए ड्रग्स एंगल में शामिल दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने यह जानकारी दी है। सीबीआई के आग्रह पर एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में हुए ड्रग्स एंगल की जांच कर रही हैं।

केपीएस मल्होत्रा ने कहा, "दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका भी वही रोल है जो सैमुअल मिरांडा का था, उसके पास कुछ ऐसे साक्ष्य हैं जो हमें आगे क्रॉस एग्जामिनेशन के लिए चाहिए।

इससे पहले एनसीबी ने शनिवार को ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैज़न इब्राहिम को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने शौविक और सैमुअल को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट ने कैजन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था लेकिन मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने कैजन को बेल दे दी।

एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को रिया को समन भेजने का आदेश दिया है। इसके बाद एनसीबी अब रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि रिया की शौविक और सैमुअल के बीच आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी।.