Hindi News

indianarrative

Corona Vaccination: वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो पहले पढ़ ले यह खबर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदला नियम

Image Courtesy Google

इस वक्त देशभर में कोरोना महामारी जंग में टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसके तहत 18 से 44 उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए अब तक पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था जिसके बाद ही केंद्र टीका लगाते थे लेकिन अब इन नियमों में सरकार ने कुछ बदलाव किया है, जिसके तहत अब आप वैक्सीन सीधा कोविड सेंटर पर जाकर लगवा सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश दिया है कि इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे। हालांकि टीका लगवाने से पहले मौके पर ही Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन होगा। इस तरह पहले से बुकिंग के बिना भी अब सीधे ऑनसाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए टीका लगवा सकेंगे। इस फैसले को लेकर के पीछ की वजह यह है कि कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बाद भी लोगों के न पहुंचने की स्थिति में टीकों के खराब होने की खबरें आ रही थीं जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ऑनलाइन के चलते दिन के अंत में कई बार वैक्सीन बर्बाद होने की नौबत आ जाती है। क्योंकि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद भी लोग वैक्सीन के लिए नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को भी मौके पर ही टीका लगाने की सुविधा से वैक्सीन की बर्बादी कम हो सकेगी। सरकार की ओर से भले ही एक मोबाइल नंबर से 4 लोगों के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा दी गई है, लेकिन इसके बाद भी उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, जिनके पास इंटरनेट या फिर स्मार्टफोन नहीं है।

यह सुविधा सिर्फ सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर ही होगी। फिलहाल यह सुविधा निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर नहीं मिलेगी। प्राइवेट संस्थानों में टीकाकरण के लिए अब भी पहले से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग करानी होगी। इसके अलावा यह संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर भी निर्भर करेगा कि वे इस फैसले को लागू करते हैं या नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे जिला प्रशासन से ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लागू करने का काम करें।