Hindi News

indianarrative

जल्द कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? तेल उत्पादक देशों ने लिया बड़ा फैसला, भारत पर पड़ेगा असर

जल्द कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

देश मे तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। हर दिन तेल के दाम बढ़ रहे हैं। पेट्रोल के दाम 100 रुपये तक चला गया है। अब तेल उत्पादक देश और तेल निर्यात देशों के संगठन (OPEC) ने तेल का उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया है। कुछ देशों में इकोनॉमिक रिकवरी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। ओपेक और सहयोगी तेल उत्पादक देशों (ओपेक प्लस) के ऊर्जा मंत्रियों की ‘ऑनलाइन’ बैठक में यह निर्णय किया है।

एक तरफ जहां भारत जैसे कुछ देशों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मांग कम होने का अंदेशा है जबकि कुछ देशों में आर्थिक सुधार हो रहा है जिससे मांग बढ़ने की उम्मीद है। संगठन ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद तेल उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया। कच्चे तेल के दाम में उछाल से कई शहरों में पेट्रोल का भाव अब 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। मई महीने में पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol and Diesel Rate) में 16 दिन तक इजाफा देखने को मिला। अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में तेजी की वजह से घरेलू तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव में इजाफा कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर ईंधन पर केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार द्वारा वसूले जा रहे टैक्‍स की वजह से भी आम आदमी पर बोझ बढ़ता जा रहा है।

सऊदी अरब की अगुवाई में ओपेक तथा अन्य सहयोगी देशों को इस बात की चिंता है कि भारत जैसे देशों में कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) फैलने से वैश्विक मांग और कीमतों पर असर पड़ेगा। भारत प्रमुख तेल उपभोक्ता बाजार है। तेल उत्पादक देशों ने 2020 में महामारी के कारण आयी नरमी को देखते हुए कीमतों को समर्थन देने के इरादे से उत्पादन में उल्लेखनीय कटौती की थी और अब उन्हें इस बात का निर्णय करना था कि तेल उत्पादन बढ़ाना बाजार के लिये कितना जरूरी है।