कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ मोर्चा जीतना के बाद कई राज्यों ने स्कूल कॉलेज फिर से खोलने की तैयारी कर ली है। उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश और बिहार में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शिक्षण संस्थाओं में नियमित तौर पर अध्ययन अध्यापन का काम शुरू कर दिया गया है। इन प्रदेशों के बाद अब हरियाणा और गुजरात में भी स्कूल-कॉलेजों को खोलने की तैयारियां चल रही हैं।
विभिन्न सोर्सेस से मिली जानकारी के मुताबिक हरयाणा के एजूकेशन मिनिस्टर ने 9से 12वीं तक के विद्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक 16जुलाई से छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकता है। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा। अगर स्थितियां अनुकूल रहती हैं तो अन्य कक्षाओं के स्टूडेंट्स को भी बुलाया जा सकता है।
गुजरात में भी ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कॉलेजों के साथ 12वीं के छात्रों के लिए क्लासेज शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए 15जुलाई की तारीख तय की गई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि एक बार में सिर्फ 50फीसदी छात्रों को ही कैंपस में आने की इजाजत होगी। हालांकि इस दौरान छात्रों को सहूलियत रहेगी कि वह वॉलंटियरी बेसिस पर फिजिकल क्लासेस अटेंड कर सकेंगे। इस दौरान छात्रों की अटेंडेंस अनिवार्य नहीं होगी।