यूपी में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू करने के लिए बोकारो से स्पेशल ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है। रेलमंत्री पीयूष गोयल के हालिया ट्वीट के मुजाबिक ट्रेन वाराणसी जंक्शन को क्रॉस कर चुकी है। लखनऊ तक ट्रेन की लाइन क्लियर कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु लखनऊ से बोकारो में स्थित स्टील प्लांट के लिए चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी से आगे निकल चुकी है
ट्रेन तेज गति से चले, इसके लिए रास्ते में ग्रीन कोरिडोर बनाया गया है, ताकि बिना किसी रेड सिग्नल के यह ट्रेन जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच सके। pic.twitter.com/HniNvKeYPL
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 22, 2021
कुछ ही घण्टों में लखनऊ ट्रेन पहुंच जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ और आस-पास के इलाकों में देर रात तक ऑक्सीजन की सप्लाई सामान्य हो जाएगी। नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए सेना से मदद मांगी जा सकती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक ऑक्सीजन तो पर्याप्त मात्रा में है लेकिन उसको अस्पतालों तक पहुंचाने की व्यवस्था और साधन नाकाफी हो रहे हैं। ऑक्सीजन टैंकर्स और रिफिल का अभाव हो महसूस हो रहा है। इस अभाव को भरने के लिए कुछ स्थानों पर सेना की मदद ली जा सकती है।
इसीबीच योगी सरकार ने कहा है कि रेलवे स्टेशन से अस्पतालो के बीच ऑक्सीजन पहुंचने में कोई बाधा आती है तो उसके जिम्मेदार डीएम और एसपी होंगे। योगी ने कहा है कि जिस तरह तीन-तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रेलवे आक्सीजन पहुंचा रहा है वैसे ही शहरों के भीतर ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाएं और बीच में कोई बाधा या व्यवधान न आए। जल्दी से जल्दी ऑक्सीजन टैंकर और सिलिंडर अस्पतालों तक पहुंचें।