Hindi News

indianarrative

Oxygen Crisis जमानत के लिए भागा-भाग फिर रहा है दिल्ली की खान मार्केट वाला जमाखोर ‘खान चचा’, लुक आउट नोटिस जारी

Lookout notice issued against khan chacha owner Navneet Kalra

दिल्ली के खान मार्केट में स्थित मशहूर रेस्टोरेंट खान चाचा के के दुकान पर पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां से कई ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद किया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि खान चाचा रैस्टोरेंट (नवनीत कालरा) जैसे मशहूर कोरोबारी इस तरह की घटिया काम करेंगे। जहां एक तरफ लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग कालाबाजारी पर कर अपनी इंसानियत को मार रहे हैं। अब ऑक्सीजन सिलेंडर जमाखोरी के मामले में नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

खबरों की माने तो ऑक्सीनज सिलेंडर जमाखोरी के मामले में आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआऊट नोटिस जारी कर दिया गया है। खान चाचा रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन सिलेंडर जमाखोरी के मामले में कारोबारी नवनीत कालरा आरोपी है। खान मार्केट में होटलों और रेस्टोरेंट से 524ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद करने के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। क्राइम ब्रास की कई टीमें नवनीत कालरा की तलाश में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के 20से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी है।

दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाए। हालांकि अभी तक नवनीत कालरा के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। नवनीत कालरा के बारे में जानकारी हासिल करने और लोकेशन ट्रैक करने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल फोटो को सर्विलांस पर रख दिया है। खान मार्केट स्थित उसके रेस्टोरेंट पर पुलिस की छापेमारी के तुरंत बाद ही उसका मोबाइल बंद हो गया था। इस वक्त वह अपने पूरे परिवार के साथ फरार है।