Hindi News

indianarrative

आखिरकार गंगाराम अस्पताल में पहुंच गई ऑक्सीजन, बचा ली गई 65 जिंदगियां

गंगाराम अस्पताल दिल्ली

कोरोना से देश में हाहाकार मचा हुआ है। देश के कई अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। इस बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई कर दी गई। आॉक्सीजन की सप्लाई से 65 मरीजों को मौत से बचा लिया गया। गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है की सही समय पर अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंच जाने से कई जिंदगियां बचाई गई हैं।

दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बाद कई अस्पतालों ने कोरोना पीड़ित नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है।

इसके पहले ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अस्पताल ने नए कोरोना मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है। इसी तरह रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत के बाद नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया गया है। इसी तरह अपोलो, मैक्स, विमहंस जैसे अस्पतालों में भी कुछ समय के लिए नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है।

दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए जबकि 306 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण की दर 36।24 फीसदी रही जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है। दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में बुधवार को 24,638, मंगलवार को 28,395 जबकि सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आए थे।