Hindi News

indianarrative

ऑक्सीजन टैंकर को देखकर भावुक हो गए डॉक्टर, बोले दिल्ली में हा-हाकार होने से बच गया!

Oxygen tanker reached GTB hospital late at night

दिल्ली में दिन पर दिन कोरोना वायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहां अस्पतालों में न तो बेड खाली हैं और ना ऑक्सीजन सिलेंडर। इसी के चलते स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के बारे में ट्वीट किया था और बताया कि कैसे 1 बजे तक 500 मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी और सब मरीज सीरियस कंडीशन में थे, लेकिन समय रहते एक ऑक्सीजन टैंकर के पहुंचने से सब मरीजों को बचा लिया गया है।

जीटीबी में 500 कोरोना मरीजों के हालात के मद्देनजर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मदद मांगी थी।  सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया था- 'जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन की बेहद कमी है। ऐसे में ऑक्सीजन 4 घंटे से अधिक नहीं चल सकती है। ऑक्सीजन के इंतजार में 500 से अधिक कोरोना रोगी हैं। प्लीट मदद करें।' उसके बाद जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर सभी 500 कोरोना मरीजों की जान बचाई गई।

 

वहीं, दिल्ली के अन्य नामी अस्पताल में मंगलवार रात को 10 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, 10 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई, जो हालात के मद्देनजर समुचित है।

दिल्ली में इस वक्त अस्पतालों में बेड की भी बहुत कमी है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली में बेड की बहुत कमी हो रही है। अस्पतालों में दिल्ली के रहने वाले मरीज भी हैं और बाहरी राज्यों के मरीज भी भर्ती हैं। हम कोविड प्रबंधन में दिन-रात लगे हुए हैं। हम एक-एक अस्पताल में जा रहे हैं। वार्ड के अंदर तक जाकर मरीजों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर है। एक-दो दिन में ऑक्सीजन आपूर्ति की समस्या समाप्त होने की उम्मीद है। इसके बाद बहुत बड़ी संख्या में बेड बढ़ जाएंगे।