Hindi News

indianarrative

15 अगस्त से पहले Jammu-Kashmir में बड़े हमले की फिराक में आतंकवादी संगठन, अलर्ट पर सेना

Jammu-kashmir में बड़े हमले की फिराक में आतंकवादी संगठन

15अगस्त से पहले आतंकी संगठन भारत में दहश्त फैलाने के फिराक में हैं। इसका खुलासा खुद जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने किया। दिलबाग सिंह ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन केंद्र शासित प्रदेश में बड़े हमले की योजना बना रहे हैं। साथ उन्होंने कहा कि हम किसी भी हमले को नाकम करने के लिए चौकस हैं।

उन्होंने किश्तवाड़ जिले में रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए कहा,  सूचना है कि लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जम्मू क्षेत्र के साथ-साथ कश्मीर क्षेत्र में बड़े हमले को अंजाम देने का मौका तलाश रहे हैं। हमारे सुरक्षा बल सतर्क हैं और पुलिस, खुफिया एजेंसियों व सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर काम कर रही है। मुझे भरोसा है कि हम आतंकवादियों के इन मंसूबों को नाकाम करने में सफल होंगे।

मंगलवार को राजौरी का दौरा करने क बाद बुधवार की सुबह किश्तवाड़ पहुंचे डीजीपी ने स्वतत्रंता दिवस से पहले जिले की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि राजौरी के पंगई इलाके में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। खबर है कि इलाके में और आतंकवादी मौजूद हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की है। डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान और उसके द्वारा प्रायोजित एजेंट जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठनों के कई ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं।